दिल्ली, लखनऊ, मेरठ सहित देशभर के लोग ना लगाए ये Password, हो जाएंगे हैक

न्यूज डेस्क: दिल्ली, लखनऊ, मेरठ सहित देशभर के लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सिक्योरिटी सलूशन कंपनी नॉर्डपास ने दुनिया के 'टॉप 200 सबसे आम पासवर्ड' की लिस्ट जारी की हैं। यह Password अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो आप दो मिनट में हैक हो जाएंगे। 

खबर के अनुसार सिक्योरिटी सलूशन कंपनी नॉर्डपास ने दुनियाभर के नामों की लिस्ट जारी की हैं। जिस नाम को आप पासवर्ड के रूप में भूलकर भी इस्तेमाल ना करें। बता दें की पासवर्ड के रूप में बहुत सारे भारतीय नाम हैं। जिसका इस्तेमाल भारत में खूब होता हैं। 

कंपनी ने बताया है की ईमेल हो, बैंक अकाउंट हो या डेटिंग ऐप हो किसी में भी आप इन नामों का इस्तेमाल पासवर्ड के रूप में ना करें। क्यों की हैकर्स और साइबर अपराधी मिनटों और सेकंड्स में इन नामों के पासवर्ड को हैक कर लेते हैं। 

दिल्ली, लखनऊ, मेरठ सहित देशभर के लोग ना लगाए ये Password, हो जाएंगे हैक?

Abhishek नाम के पासवर्ड को 3 घंटे में क्रैक कर लिए गया,

 Aditya, Ashish, Anjali  नाम को 2 मिनट में क्रैक कर लिए गया, 

Archana, Anuradha नाम भी आसानी से हैक किया जा सकता हैं,

Deepak, Dinesh, Ganesh, Gaurav, Gayathri नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया गया हैं। 

Hanuman, Hariom, Harsha, Krishna, Khushi, Karthik, को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया हैं। 

Lakshmi, Lovely, Manish, Manisha, Mahesh, Naveen, Nikhil नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया गया हैं। 

Priyanka, Prakash, Poonam, Prashant, Prasad, Pankaj, Pradeep, Praveen नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया गया हैं। 

Rashmi, Rahul, Rajkumar, Rakesh, Ramesh, Rajesh, Sairam, Sachin, Sanjay, Sandeep, Sweety, Suresh, Santosh, Simran, Sandhya, Sunny, Tinkle, Vishal नाम के पासवर्ड भी ना रखें।

0 comments:

Post a Comment