भागलपुर : बिहार में छर्री, बालू, छड़, सीमेंट हुआ महंगा, जानें नया रेट

न्यूज डेस्क: बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में घर-मकान बनाने वाले लोगों पर महंगाई की मार पड़ रही हैं। राज्य के अलग-अलग जिलों में छर्री, बालू, छड़, सीमेंट महंगा हो गया हैं। इसके दामों में लगातार तेजी देखने को मिल रही हैं।

खबर के अनुसार बिहार के अलग-अलग जिलों में पिछले 20 दिन के अंदर छर्री, बालू, छड़, सीमेंट की कीमत में 30 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई हैं। इसका सीधा असर बिहार में घर- मकान बनाने वाले लोगों पर पड़ रहा हैं। इससे घर बनाना महंगा होता जा रहा हैं।

जानकारों की मानें तो रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण भागलपुर समेत अन्य जिलों में महंगाई बम फट रहा हैं। पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में वृद्धि से घर बनाने वाले सभी प्रकार के निर्माण सामग्री की कीमत में लगातार इजाफा हो रही हैं।

भागलपुर में छर्री, बालू, छड़, सीमेंट का नया रेट?

छड़ की कीमत 90000 रुपये प्रति टन। 

सीमेंट की कीमत 380 रुपये प्रति बैग। 

छर्री की कीमत 5200 रुपये प्रति 100 सीएफटी। 

बालू की कीमत 4800 रुपये प्रति 100 सीएफटी। 

0 comments:

Post a Comment