फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल, सोनीपत समेत सभी जिलों में मिलता रहेगा फ्री राशन

न्यूज डेस्क: हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल, सोनीपत समेत सभी जिलों में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र की मोदी सरकार ने फ्री राशन योजना को सितंबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया हैं। 

खबर के अनुसार मोदी सरकार ने साल 2020 में देशभर में लॉकडाउन लगने के बाद गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए मुफ्त राशन की सुविधा शुरू की थी। अब इस योजना को सितंबर 2022 तक बढ़ाने का फैसला लिया गया हैं।

बता दें की हरियाणा समेत देशभर के लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ पहले की तरह मिलता रहेगा। राशनकार्ड धारक प्रति व्यक्ति प्रति परिवार फ्री में 5 किलो राशन हर महीने प्राप्त कर सकते हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। 

नोट : अगर किसी व्यक्ति को मुफ्त राशन की सुविधा नहीं मिल रही है या फिर राशन देने वाला मनमानी कर रहा हैं तथा कम राशन दे रहा है तो ऐसी स्थिति में आप नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल (NFSA) की आधिकारिक वेबसाइट https://nfsa.gov.in  पर जा कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment