टीबी की घटती दर के लिए मुजफ्फरपुर-सीवान समेत 5 जिलों में मिला सम्मान

बिहार न्यूज : भारत में टीबी की बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार के द्वारा कई बड़े प्रयास किये जा रहे हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक टीबी की घटती दर के लिए मुजफ्फरपुर-सीवान समेत बिहार के 5 जिलों को सम्मान दिया गया हैं।

खबर के अनुसार टीबी उन्मूलन अभियान के तहत बिहार के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीवान, सारण और पूर्णिया जिले को नेशनल सर्टिफिकेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इन जिलों में टीबी मरीजों की संख्या में लगातार कमी आई हैं।

बता दें की काशी में आयोजित वन वर्ल्ड टीबी समिट में बिहार के इन जिलों में सम्मानित किया गया हैं। इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई लोग अलग-अलग माध्यम से उपस्थित थें।

टीबी की घटती दर के लिए मुजफ्फरपुर-सीवान समेत 5 जिलों में मिला सम्मान?

टीबी में 60 % कमी के साथ मुजफ्फरपुर जिले को गोल्ड मेडल प्रदान से पुरस्कृत किया गया। 

टीबी में 60 % कमी के साथ समस्तीपुर जिले को गोल्ड मेडल प्रदान से पुरस्कृत किया गया। 

टीबी में 40% कमी के साथ सीवान को सिल्वर मेडल प्रदान से पुरस्कृत किया गया। 

टीबी में 20% कमी के साथ सारण जिले को ब्रॉन्ज मेडल से पुरस्कृत किया गया। 

टीबी में 20% कमी के साथ पूर्णिया जिले को ब्रॉन्ज मेडल से पुरस्कृत किया गया। 

0 comments:

Post a Comment