लखीमपुर खीरी में 37 छात्राएं कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लखीमपुर खीरी में एक स्कूल की 37 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं, जिससे हड़कंप मच गया हैं। यह मामला लखीमपुर खीरी के मतौली कस्बा स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय की हैं।

खबर के अनुसार कस्तूरबा गांधी विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा होली की छुट्टी पर घर गई थी। घर से आने के बाद उसकी तबियत अचानक से खराब हो गई। जब इनकी कोरोना जांच कराई गई तो आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

बता दें की इसके बाद करीब 95 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनकी रिपोर्ट शनिवार रात आई जिसमे 37 छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि इन छात्रओं की सेहत ठीक हैं, लेकिन इन्हे  विद्यालय में क्वारंटीन कर दवाएं उपलब्ध कराई हैं। 

वहीं कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए इनके संपर्क में आये लोगों को सैंपल लेकर जांच किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी लोगों से संक्रमण से बचाव के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है। 

0 comments:

Post a Comment