खबर के अनुसार यूपी में विकास को रफ्तार देने के लिए 380 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर बनने जा रहा है। यह कॉलिडोर यूपी के नौ जिले गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव और कानपुर से होकर गुजरेगा।
बता दें की यूपी सरकार गाजियाबाद और कानपुर दोनों प्रमुख औद्योगिक शहरों को जोड़ने के लिए 380 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल गई हैं। बहुत जल्द इसका निर्माण किया जायेगा।
इस ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर बनने से गाजियाबाद और कानपुर के बीच की दूरी महज 3 घंटे में पूरी हो जाएगी। इससे बिजनेस व्यापार करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। साथ ही साथ अन्य जिलों के लोगों को भी इससे बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
0 comments:
Post a Comment