ज्योतिष के अनुसार कई बार ग्रह नक्षत्र आपके पक्ष में नहीं होते हैं। जिसके कारण बात बनते हुए भी बिगड़ जाती है और समय पर शादी नहीं हो पाती हैं। ऐसे में आप गुरूवार के दिन कुछ आसान ज्योतिष उपाय आजमाकर शादी में आ रही बाधा को दूर कर सकते हैं।
बनेंगे विवाह के शुभ संयोग, करें गुरुवार को ये उपाय?
1 .विवाह में अड़चनें आ रही हैं तो गुरुवार के दिन नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डाल दें। ये उपाय 11 गुरुवार को करें, इससे विवाह के शुभ योग्य बनेंगे।
2 .गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का और माता लक्ष्मी का पूजा करें और 11 बृहस्पतिवार के लिए विष्णु जी के व्रत का संकल्प लें।
3 .गुरुवार के दिन तुलसी के पौधे में कच्चा दूध मिला जल चढ़ाये। इससे विवाह के योग्य बनेंगे और विवाह में आ रही बाधाएं दूर होगी।
4 .गुरुवार के दिन तुलसी की माला धारण करें और 108 बार विष्णु जी के मंत्रों का जाप करें। इससे विवाह के शुभ संयोग बनेंगे।
0 comments:
Post a Comment