दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर समेत सभी जिलों में बनेंगे आउटडोर स्टेडियम

न्यूज डेस्क: बिहार में खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा कई तरह के निर्णय लिए जा रहे हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने फैसला किया है की दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर समेत सभी जिलों में आउटडोर स्टेडियम विकसित किये जाएंगे। 

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा पटना के कंकड़बाग में स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर की तर्ज पर राज्य के सभी जिला मुख्यालय में आउटडोर स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। इस स्टेडियम में 14 तरह खेल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

खबर के अनुसार मई महीने से बिहार के दरभंगा, कोशी, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, तिरहुत, सारण, तथा मगध प्रमंडल में आउटडोर स्टेडियम विकसित करने की तैयारी शुरू हो जाएगी। अभी पटना प्रमंडल में आउटडोर स्टेडियम बनाये जा रहे हैं। 

बता दें की अगले दो महीने के अंदर प्रदेश के सभी जिलों में आउटडोर स्टेडियम बनाने के लिए जमीन सर्वे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस स्टेडियम में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्‌डी, खो-खो, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, फुटबॉल सहित 14 तरह के खेल के ट्रेनिंग भी होंगे। 

दरअसल बिहार के जिलों में सुविधा के अभाव के कारण युवा और युवतियों के अंदर छिपी खेल प्रतिभाएं बाहर नहीं निकल पाती हैं और युवा खेल के क्षेत्र में ज्यादा कुछ नहीं कर पाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों में स्टेडियम के साथ ट्रेनिंग देने के लिए ट्रेनिंग सेंटर होगा।

0 comments:

Post a Comment