लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा समेत प्रदेशभर में घर बैठे होगा गाय-भैस का इलाज

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में पशुपालन करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा समेत प्रदेशभर में बीमार पशुओं का इलाज अब घर बैठे हो जायेगा। इसके लिए अब भाग-दौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

खबर के अनुसार योगी सरकार ने बीमार पशुओं के इलाज के लिए पशुधन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण योजना की शुरुआत की हैं। इस योजना के तहत सरकार के द्वारा 520 मोबाइल वेटरनरी वैन उपलब्ध कराया गया हैं, जो सभी जनपदों में अपनी सेवा देगा। 

बता दें की इसके लिए उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा और मेरठ में पांच जोन बनाये गए हैं। जहां से इसे ऑपरेटर संचालित करेंगे। अगर किसी व्यक्ति के गाय-भैस या कोई पशु बीमार होता हैं तो वो एक कॉल कर सकते हैं। 

पशुपालकों के कॉल करने के तुरंत बाद मोबाइल वेटरनरी वैन डॉक्टर के साथ घर पर पहुंच कर बीमार पशुओं का इलाज करेगी। जिलों में 50 प्रतिशत वाहन निर्धारित रूट पर चलेंगे, वहीं 50 प्रतिशत वाहन इमरजेंसी सेवाओं के लिए टोल फ्री नंबर-1962 के माध्यम से संचालित होंगे।

0 comments:

Post a Comment