रांची-बलरामपुर वाया गोरखपुर चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: रेलवे ने होली पर रांची-बलरामपुर वाया गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी किये गए हैं। अगर आप इस रूट पर यात्रा करना चाहते हैं तो आप फटाफट टिकट बुक कर लें। 

खबर के अनुसार रांची-बलरामपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन रांची से 6 मार्च को होगा। जबकि यह ट्रेन बलरामपुर से 8 मार्च को चलाई जाएगी।  इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं ताकि सभी को इसकी जानकारी मिल सके। 

रांची-बलरामपुर वाया गोरखपुर चलेगी होली स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 08183: रांची-बलरामपुर होली स्पेशल ट्रेन 6 मार्च को रांची से 20.30 बजे प्रस्थान कर खडगपुर, टाटानगर, पुरूलिया,भोजूडीह, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस गोमो, कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं, वाराणसी, मऊ, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, आनन्दनगर, सिद्धार्थनगर, बढ़नी, तुलसीपुर से छूटकर बलरामपुर 22.00 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 08184 : बलरामपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन बलरामपुर से 8 मार्च को 21.30 बजे प्रस्थान कर तुलसीपुर, बढ़नी, सिद्धार्थनगर, आनन्दनगर, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, मऊ, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., सासाराम, गया, कोडरमा, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस गोमो, भोजूडीह, पुरूलिया, टाटानगर, खडगपुर से छुटकार रांची 23.15 बजे पहुंचेगी।

0 comments:

Post a Comment