यूपी के लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ समेत सभी जिलों में 24 घंटे मिलेगी बिजली

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक होली पर यूपी के लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ समेत सभी जिलों में 24 घंटे बिजली मिलेगी। इसको लेकर सरकार के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार योगी सरकार ने 7 से 9 मार्च तक कटौती मुक्त निर्बाध बिजली आपूर्ति की घोषणा की है। सरकार के इस घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश पावर कॉपोर्रेशन लि. (UPPCL) ने इसको लेकर सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। 

बता दें की उत्तर प्रदेश में होली के अवसर पर 7 मार्च की शाम 6 बजे से 9 मार्च की सुबह 7 बजे तक कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति होगी। यानि की लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी। वहीं अगर किसी तकनिकी कारण से बिजली आपूर्ति में दिक्कत आती हैं तो उसे तुरंत ठीक कर लिया जायेगा। 

उत्तर प्रदेश पावर कॉपोर्रेशन लि. (UPPCL) ने कटौती मुक्त निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ आपूर्ति के प्रकरण में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसलिए पूरी व्यवस्था करने को कहा हैं।

0 comments:

Post a Comment