यूपी के बरेली, सहारनपुर, मेरठ समेत सभी जिलों में फ्री मिलेगा गेहूं-चावल-बाजरा

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के बरेली, सहारनपुर, मेरठ समेत सभी जिलों में राशन कार्डधारकों को गेहूं-चावल-बाजरा फ्री में दिया जायेगा। इसको लेकर आदेश जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार यूपी के सभी जिलों में 5 मार्च से 20 मार्च तक फ्री राशन का वितरण किया जायेगा। इस बार लोगों को फ्री में गेंहू, चावल के साथ बाजरा भी दिया जायेगा। जबकि अंत्योदय कार्डधारकों के बीच चीनी का भी वितरण होगा।

आपको बता दें की अगर आपके पास कोई राशन कार्ड है तो आप उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले की सरकारी राशन की दुकान पर जाकर 5 मार्च से 20 मार्च 2023 तक फ्री में राशन ले सकते हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलो राशन दिया जायेगा। जिसमे 2 किलो गेहूं व 2 किलो चावल और 1 किलो बाजरा होगा। जबकि अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो राशन मिलेगा। जिसमे 14 किलो गेहूं व 20 किलो चावल और 1 किलो बाजरा नि:शुल्क मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment