खबर के अनुसर गुजरात में पिछले तीन वर्षों से साइबर धोखाधड़ी की संख्या तेजी से बढ़ी हैं। साल 2022 में सिर्फ साइबर फ्रॉड के जरिए करीब 300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई हैं। जबकि 2023 में यह आंकड़ा बढ़कर 600 करोड़ हो गया।
सीआईडी क्राइम के डीसीपी ने जानकारी देते हुए कहा है की पुलिस और राज्य सरकार वर्षों से साइबर धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता पैदा करने की कोशिश कर रही है। लेकिन फिर भी साइबर ठग कई तरीकों से ऑनलाइन लोगों को अपनी जाल में फसा रहें हैं।
ऑनलाइन धोखाधड़ी से ऐसे बचें?
1 .लालच देने वाले विज्ञापन से बचें।
2 .किसी भी तरह के लिंक पर क्लिक करने से बचें।
3 .किसी से भी अपने बैंक का यूजर और पासवर्ड शेयर न करें।
4 .पैन नंबर, आधार नंबर और एटीएम पिन की जानकारी किसी को न दें।
5 .अपने मोबाइल में किसी भी तरह के अनजान एप को डाउनलोड न करें।

0 comments:
Post a Comment