अहमदाबाद : इन लोगों को हर महीने 1000 पेंशन

अहमदाबाद : गुजरात में रहने वाले दिव्यांग लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात सरकार राज्य के दिव्यांग लोगों को हर महीने 1000 रुपये की पेंशन उपलब्ध कराएगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार दिव्यांगों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सरकार के द्वारा 'संत सूरदास योजना' चलाई जाती हैं। हालांकि इस योजना का लाभ 0 से 17 वर्ष की आयु वाले और बीपीएल कार्ड वाले लोगों को ही मिलता था। लेकिन सरकार ने अब इसमें बदलाव किये हैं। 

बता दें की अब राज्य के सभी दिव्यांगों को 1 हजार रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी। सरकार ने राज्य के सभी विकलांग नागरिकों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने का फैसला किया हैं। इससे करीब 25 हजार लोगों को फायदा होगा। 

इस योजना के तहत दिव्यांग लोगों को 1 अप्रैल 2024 से सीधे बैंक खाते में 1 हजार रुपये की राशि भेजी जाएगी। इसका लाभ लेने के लिए आप जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में जाकर फॉर्म भर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment