बक्सर : सीधा घर आएगा प्लास्टिक वाला DL, ऐसे करें आवेदन

बक्सर : बिहार में अगर किसी व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस पुराना हो गया हैं तो वो PVC Driving License Card के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के एक सप्ताह के अंदर आपके घर पर प्लास्टिक वाला DL पहुंच जायेगा। जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

सीधा घर आएगा प्लास्टिक वाला DL, ऐसे करें आवेदन?

1 .आप वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाए।

2 .इसके बाद आप Drivers/ Learners License का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करें।

3 .अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको अपना राज्य और आरटीओ का चुनाव करना है।

4 .अब आपको Menu के अंदर Driving License के dropdown-menu में Services On DL (Renewal/ Duplicate/ AEDL/ IDP/ Others) पर क्लिक करना हैं।

5 .उसके बाद आपको REPLACEMENT OF DL के विकल्प का चुनाव करना है और मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करना हैं।

6 .अब ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी जानकारी नजर आएगी अगर वह सही है तो आपको Proceed के विकल्प पर क्लिक करना है।

7 .इसके बाद आप यहां पर पीवीसी प्लास्टिक कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं उस सर्विस का चुनाव करें।

8 .उसके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट जमा करना। अब आवेदन की प्रक्रिया पूरा हो जायेगा। वहीं कुछ दिन बाद प्लास्टिक वाला DL प्राप्त होगा।

0 comments:

Post a Comment