सीधा घर आएगा प्लास्टिक वाला DL, ऐसे करें आवेदन?
1 .आप वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाए।
2 .इसके बाद आप Drivers/ Learners License का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करें।
3 .अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको अपना राज्य और आरटीओ का चुनाव करना है।
4 .अब आपको Menu के अंदर Driving License के dropdown-menu में Services On DL (Renewal/ Duplicate/ AEDL/ IDP/ Others) पर क्लिक करना हैं।
5 .उसके बाद आपको REPLACEMENT OF DL के विकल्प का चुनाव करना है और मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करना हैं।
6 .अब ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी जानकारी नजर आएगी अगर वह सही है तो आपको Proceed के विकल्प पर क्लिक करना है।
7 .इसके बाद आप यहां पर पीवीसी प्लास्टिक कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं उस सर्विस का चुनाव करें।
8 .उसके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट जमा करना। अब आवेदन की प्रक्रिया पूरा हो जायेगा। वहीं कुछ दिन बाद प्लास्टिक वाला DL प्राप्त होगा।
0 comments:
Post a Comment