खबर के अनुसार शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी करते हुए कहा हैं की बिहार के सरकारी विद्यालयों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। हालांकि कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए स्कूल परिसर में स्पेशल क्लास चलेगा।
वहीं, विभाग ने अपने आदेश में कहा है की कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रों को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक पढ़ाई कराया जायेगा। वहीं छुट्टी के दौरान राज्य के सभी स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया की जाएगी।
मंगलवार को शिक्षा विभाग ने पत्र में कहा गया है कि विद्यालय में पदस्थापित सभी शिक्षक पूर्वाह्न 8 बजे के पूर्व विद्यालय में आएंगे और विशेष कक्षा संचालन के उपरांत विद्यालय से प्रस्थान करेंगे। वहीं छुट्टी के समय माध्यमिक स्तर पर छात्रों का आधार कार्ड निशुल्क बनाने की व्यवस्था भी की जाएगी।

0 comments:
Post a Comment