15 अप्रैल से चलेगी वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: गर्मी के इस मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने वडोदरा से गोरखपुर और मऊ के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि यात्रियों को इसकी जानकारी मिल सके।

15 अप्रैल से चलेगी वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 09111 : वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल 2024 से 24 जून 2024 तक हर सोमवार को शाम 7 बजे वडोदरा से प्रस्थान करेगी और अपने सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन रात 11.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 09112 : गोरखपुर-वडोदरा स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल 2024 से 26 जून 2024 तक हर बुधवार को सुबह 05.00 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अपने सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन अगले दिन 08.35 बजे वडोदरा पहुंचेगी। 

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।

0 comments:

Post a Comment