यौन पावर बढ़ाने में फायदेमंद है होम्योपैथिक दवा

हेल्थ डेस्क: आज के भाग-दौड़ भारी जिंदगी में बहुत से पुरुष इरेक्टाइल डिसफंक्शन और शीघ्रपतन जैसी समस्या से ग्रसित हैं। उम्र बढ़ने के साथ साथ ज्यादातर पुरुषों में ये समस्या जन्म ले लेती हैं। इस समस्या से छुटकारा दिलाने में होम्योपैथिक दवा कारगर साबित होता हैं।

यौन पावर बढ़ाने में फायदेमंद है होम्योपैथिक दवा?

1 .कैलेडियम(Caladium) : यौन पावर बढ़ाने के लिए कैलेडियम एक बेहतरीन होम्योपैथिक दवा है। जिसका उपयोग यौन ड्राइव को बढ़ाने और इरेक्टाइल डिसफंक्शन और शीघ्रपतन को ठीक करने के लिए किया जाता हैं। आप होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह लेकर इस दवा का सेवन कर सकते हैं। 

2 .लाइकोपोडियम(Lycopodium): यौन पावर को बढ़ाने में लाइकोपोडियम दवा भी लाभकारी साबित होता हैं। यह दवा  इरेक्टाइल डिसफंक्शन की परेशानी से छुटकारा दिलाता हैं। साथ ही साथ यौन समस्याओं का भी इलाज करता हैं। ये कम इरेक्शन का इलाज करता हैं।

3 .डेमियाना(Damiana): यह डेमियाना दवा नपुंसकता को दूर कर पुरुषों की यौन पावर को बढ़ाने का काम करता हैं।यह दवा पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या, गतिशीलता और गुणवत्ता को भी बढ़ा सकती है। आप डॉक्टर की सलाह लेकर इसका सेवन कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment