अहमदाबाद : मुद्रा लोन में अब ₹20 लाख मिलेंगे

अहमदाबाद : लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने ये ऐलान किया हैं की अगर भाजपा सत्ता में वापस आती हैं तो देशभर के लोगों को मुद्रा लोन में ₹20 लाख रुपये की राशि देगी। इसके लिए भाजपा ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया हैं। 

खबर के अनुसार अभी वर्तमान समय में मुद्रा लोन योजना के तहत लोगों को 10 लाख रुपये तक की राशि मिलती हैं। लेकिन भाजपा के घोषणा पत्र में इसे बढ़ाकर 20 लाख करने की बात कही गई है। इससे बिजनेस करना और भी आसान हो जायेगा। 

बता दें की मुद्रा लोन योजना 3 कैटेगरी के हैं, जिसमे पहली कैटेगरी शिशु लोन हैं। इसके तहत लोगों को 50,000 रुपए का लोन दिया जाता हैं। वहीं दूसरी कैटेगरी है किशोर लोन की जिसके तहत 50,000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। 

जबकि मुद्रा लोन योजना की तीसरी कैटेगरी है तरुण की, जिसके तहत 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। लेकिन अब भाजपा के घोषणा पत्र में इस राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने की बात कहीं गई हैं।

0 comments:

Post a Comment