राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की घोषणा?
ट्रेन नंबर 05046 : राजकोट-लालकुआं स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 22.30 बजे राजकोट से प्रस्थान करेगी और अपने निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए बुधवार को 04.05 बजे लालकुआं पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 अप्रैल 2024 से 01 जुलाई 2024 तक चलेगी।
ट्रेन नंबर 05045 : लालकुआं-राजकोट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को 13.10 बजे लालकुआं से प्रस्थान करेगी और अपने सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 18.10 बजे राजकोट पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक चलेगी।
इस ट्रेन का स्टॉपेज : यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेंद्रनगर, मेहसाणा, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलासर, समदड़ी, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचमन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, दौसा, भरतपुर, मथुरा, मथुरा कैंट, हाथरस सिटी, कासगंज, सोरों शूकर, बदायूँ, बरेली, बरेली सिटी, इज्जतनगर, भोजीपुरा, बहेरी और किच्छा स्टेशनों पर रुकेगी।

0 comments:
Post a Comment