राजकोट रेल मंडल से 2 समर स्पेशल ट्रेनें चलेगी

न्यूज डेस्क: गुजरात के राजकोट से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजकोट रेल मंडल से 2 समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया हैं। इसको लेकर पश्चिम रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं। आप रेलवे की वेबसाइट पर जा कर टिकट बुक कर सकते हैं।

राजकोट रेल मंडल से 2 समर स्पेशल ट्रेनें चलेगी?

ट्रेन नंबर 09569 : राजकोट-बरौनी समर स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल 2024 से लेकर 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को राजकोट से 12.50 बजे खुलेगी और अपने सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए रविवार को 3.30 बजे बरौनी पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 09570 : बरौनी-राजकोट समर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल 2024 से 30 जून, 2024 तक प्रत्येक रविवार को 13.45 बजे बरौनी से प्रस्थान करेगी और अपने सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार को 5.50 बजे राजकोट पहुंचेगी। 

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आनंद, छायापुरी, रतलाम, शामगढ़, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, फतेहपुर सीकरी, आगरा फोर्ट, टूंडला, गोविंदपुरी, प्रयागराज , पंडित यह दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र और हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

0 comments:

Post a Comment