बवासीर को जड़ से मिटाएं, त्रिफला का चूर्ण खाएं
आयुर्वेद के अनुसार त्रिफला चूर्ण को तीन चीजों आंवला, बहेड़ा और हरड़ को मिलाकर बनाया जाता है। इसमें आंवला फाइबर, विटामिन सी और एमिनो एसिड समेत अन्य कई मिनरल्स और विटामिन्स होते हैं, जो बवासीर की समस्या को दूर करते हैं।
त्रिफला चूर्ण में मौजूद बहेड़ा में शरीर के वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण के इलाज करने की क्षमता होती हैं। जबकि हरड़ में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो बवासीर की समस्या को दूर करने तथा बवासीर से निकलने वाले खून रोकने में सहायक होते हैं।
ऐसे करें सेवन : आप बाजार में जा कर त्रिफला चूर्ण को खरीद लें और फिर नियमित रूप से त्रिफला चूर्ण का सेवन करें। इससे पाचन तंत्र मजबूत होगा। साथ ही साथ पेट में कब्ज का बनना खत्म हो जयेगा और बवासीर की समस्या भी समाप्त हो जाएगी।
0 comments:
Post a Comment