खबर के अनुसार ब्रह्मपुर प्रखंड के ग्रामीणों क्षेत्रों के खेतों में खड़ी गेंहू की फसलों को ध्यान में रखते हुए सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी। अगर आपके घर में बिजली से संबंधित कोई काम हैं तो 10 बजे से पहले पूरा कर लें।
आपको बता दें की इस समय किसानों के खेतों में गेहूं की फसल सुखी हैं, ऐसे में आगजनी की घटनाएं रोकने के लिए दोपहर में बिजली की आपूर्ति नहीं की जाएगी। हालांकि शाम के तीन बजे के बाद पुनः बिजली की सप्लाई को शुरू कर दिया जायेगा।
दरअसल बक्सर जिले के इन क्षेत्र में कई खेत ऐसे हैं, जिनके ऊपर से बिजली के हाईटेंशन तार गुजर रहे हैं। ऐसे में तेज हवा चलने से तार आपस में टकराते रहते हैं, इससे चिंगारी उत्पन्न होती है। जिसके कारण गेहूं के फसलों में आग लगने की संभावना बनी रहती हैं।

0 comments:
Post a Comment