खबर के अनुसार गर्मी के कारण बहुत से लोग ब्लड डोनेट नहीं कर रहे हैं। जिससे ब्लड बैंक में खून की कमी होने लगी हैं। यहां प्रतिदिन औसतन 250 रक्त बोतलों की आवश्यकता होती है। लेकिन फिलहाल 100 से 125 बोतलें ही रक्तदान के माध्यम से आ रहे हैं।
बता दें की रेड क्रॉस के महासचिव विश्वास अमीन ने जानकारी देते हुए कहा कि गर्मी और स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी के कारण लोग कम रक्तदान कर रहे हैं, जिसके ब्लड बैंक में ब्लड की कमी हो रही हैं। इसलिए अब ब्लड बैंक की ओर से एक नई मुहिम शुरू की गई है।
नई व्यवस्था के तहत अहमदाबाद में अब ब्लड बैंक 4 से 5 लोगों के रक्तदान के लिए भी ब्लड बैंक की मोबाइल वैन भेजेगा। साथ ही साथ लोगों को ब्लड डोनेट करने के लिए जागरूक करेगा, ताकि ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को पूरा किया जा सके।

0 comments:
Post a Comment