अहमदाबाद : ठेला लगाने वाले को 50 हजार लोन

अहमदाबाद : केंद्र की मोदी सरकार लोगों को बिजनेस से जोड़ने के लिए देशभर में कई तरह की योजनाएं चला रही हैं। इसी में से एक योजना पीएम स्वनिधि योजना हैं। जिसके तहत ठेला लगाने वाले को 50 हजार रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाता हैं।

खबर के अनुसार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आम व्यापारी और रेडी लगाने वाले नागरिकों को बिना किसी गारंटी के ऋण मुहैया कराया जाता है। इस लोन को लेकर आम व्यापारी और रेडी लगाने वाले अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।

बता दें की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ तीन किस्तों में दिया जाता हैं। पहली बार 10,000 रुपये का लोन मिलता है। जबकि इस योजना के तहत दूसरी बार 20,000 और तीसरी बार में 50,000 रुपये का लोन का उपलब्ध कराया जाता हैं।

ऐसे करें आवेदन : इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने नजदीक के बैंक में जा कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। 

आवेदन के लिए दस्तावेज : आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account Details), एड्रेस प्रूफ, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, फोटो आदि।

0 comments:

Post a Comment