खबर के अनुसार चालू अप्रैल माह में अहमदाबद के कई इलाकों से डायरिया-उल्टी के 679 मामले दर्ज किये गए हैं। जबकि पीलिया के 79 मामले, टाइफाइड के 153 मामले सामने आए हैं। वहीं, साधारण मलेरिया के 10 और डेंगू के 11 मामले सामने आए हैं।
इसके अलावे मणिनगर और दानिलिम्दा इलाकों में भी हैजा के मामले सामने आए हैं। जबकि शहर में स्वाइन फ्लू के 89 मामले दर्ज किये गए हैं। शहर में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रहा हैं, वैसे-वैसे कई बीमारियों की मरीजों में भी इजाफा देखने को मिल रहा हैं।
शहर में जलजनित बीमारियों के बढ़ते संख्या को देखते हुए अप्रैल माह में 2186 पानी के नमूनों की जांच की गई और उनमें से 72 पानी के नमूने अनफिट आए हैं। अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने स्लम एरिया में भी पानी के सैंपल लिए हैं।

0 comments:
Post a Comment