मर्दाना कमजोरी में फायदेमंद है होम्योपैथिक दवा

हेल्थ डेस्क: आज के भाग-दौड़ भरी जिंदगी में बहुत से पुरुष मर्दाना कमजोरी जैसी समस्या से ग्रसित हैं। इस समस्या के कारण पुरुषों को सहवास के दौरान कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। इस परेशानी को दूर करने के लिए होम्योपैथिक दवा सबसे फायदेमंद हैं।

मर्दाना कमजोरी क्या हैं? बता दें की मर्दाना कमजोरी का अर्थ हैं  “मर्दों में यौन शक्ति की कमी ”. इस समस्या के कारण पुरुष के प्रजनन क्षमता में कमी आ जाती हैं और वो अपने स्त्री पार्टनर के साथ सहवास नहीं कर पाते हैं। साथ ही साथ पुरुष में प्रजनन अंग में उत्तेजना नहीं आ पाती हैं।

मर्दाना कमजोरी में फायदेमंद है होम्योपैथिक दवा?

1 .कोनियम मैकुलेटम : यदि किसी पुरुष में सेक्सुअल इच्छा होने के बाद भी प्रजनन अंग में तनाव नहीं आता हैं या कामेच्छा की कमी होती हैं। इनके लिए कोनियम मैकुलेटम दवा फायदेमंद होगा। आप होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह से इनका सेवन कर सकते हैं।

2 .अग्नस कास्टस : अग्नस कास्टस दवा मर्दाना कमजोरी के लक्षणों में फायदेमंद माना जाता है। इस दवा के सेवन से यौन इच्छा बेहतर हो सकती है और पुरुषों के प्रजनन अंग में उत्तेजना बेहतर हो सकती है। आप चाहें तो इसका सेवन कर सकते हैं। 

3 .ऐनाकार्डियम ओरिएंटल : मर्दाना कमजोरी को दूर करने में ऐनाकार्डियम ओरिएंटल का सेवन फायदेमंद माना जाता हैं। यह सेक्सुअल इच्छा बढ़ाने व जेनिटल एरिया में अधिक खुजली को कम करने में सहायक होता हैं। आप  होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह से इनका सेवन करें।

0 comments:

Post a Comment