राजकोट में 62 करोड़ से बनेगा ये फोर-लेन पुल

न्यूज डेस्क: गुजरात के राजकोट में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के राजकोट में 62 करोड़ रुपये की लागत से फोर-लेन पुल का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार राजकोट में जामनगर रोड पर संध्या ब्रिज को वाहन यातायात के लिए खतरनाक घोषित किया गया था। अब इसे पूरी तरह से तोड़कर नया पुल बनाया जायेगा। यह पुल चार-लेन का होगा। जिससे पुल पर जाम की समस्या उत्पन नहीं होगी। 

बता दें की अप्रैल के अंत तक डायवर्जन का काम पूरा कर लिया जायेगा और मई में पुराने पुल को तोड़ने का काम भी शुरू हो जाएगा। इसके बाद इस पुल का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। इसको लेकर सभी तरह की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। 

दरअसल डायवर्जन रोड का काम पूरा होने के बाद पुल पर आवागमन भी पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा और फिर मई से पुल को तोड़ा जायेगा। इससे पहले पुलिस व्यवस्था की जानकारी ली जाएगी और पुलिस आयुक्त की ओर से अधिसूचना जारी किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment