खबर के अनुसार शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा है की एक से दस अप्रैल तक मिड-डे मील की दैनिक समीक्षा प्रतिवेदन मोबाइल वॉट्सऐप पर नहीं भेजने वाले प्रिंसिपल्स को चिन्हित कर उसपर कार्रवाई करें।
वहीं, शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से प्रधानाध्यापकों को चिन्हित कर कार्रवाई से संबंधी रिपोर्ट भी मांगी हैं। साथ ही साथ इस मामले में जिम्मेवार प्रखंड संसाधन सेविकाओं के वेतन बंद करने के भी निर्देश दिए हैं। जिससे की हड़कंप मच गया हैं।
बता दें विभाग ने अपने निर्देश में कहा है की मिड डे मील की रिपोर्ट को लेकर एक से दस अप्रैल तक लगातार प्रधानाध्यापकों के मोबाइल वाट्एसएप से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला है, यह एक गंभीर मामला है। ऐसे में इनपर अनुशासनिक कार्रवाई होगी।

0 comments:
Post a Comment