बिहार में जमीन खरीदते समय 5 बातों का रखें ध्यान?
1 .बिहार में कोई जमीन खरीद रहें हैं तो आप जमीन के दस्तावेजों के जांच सरकारी स्तर पर करें। इसके लिए वकील से सलाह ले सकते हैं।
2 .जमीन खरीदते समय खतियान, केवाला, रजिस्ट्री पेपर और जमीन के नया रसीद की जांच कर जमीन मालिक की पूरी डिटेल्स मिलान करें।
3 .आप चाहें तो बिहार भूमि की वेबसाइट पर जा कर जमीन की जमाबंदी, केवाला आदि कागज को ऑनलाइन निकाल कर चेक कर सकते हैं।
4 .जमीन पर कोई केस चल रहा हैं या केस कोर्ट में लंबित हैं तो आप इसतरह की जमीन खरीदने से बचें आपको नुकसान हो सकता हैं।
5 .जमीन खरीदने से पहले जमीन की मापी सरकारी अमीन से कराएं। क्यों की सरकारी अमीन की मापी कोर्ट में मान्य होती हैं।

0 comments:
Post a Comment