बिहार के इन 5 जिलों में डेंगू का प्रकोप, रहें सावधान

पटना : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में बारिश का मौसम शुरू होते ही डेंगू समेत मच्छरजनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा हैं। जिसे देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

खबर के अनुसार जनवरी से 28 जुलाई 2024 तक बिहार में डेंगू के 265 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। जिसमे पटना में सबसे अधिक 84 केस सामने आये हैं। जबकि गया में  26, मुजफ्फरपुर में 18, सिवान में 11 और मधुबनी में डेंगू के 10 पॉजिटिव केस पाए गए हैं।

वहीं, पिछले 24 घंटे में पटना में डेंगू के 5 नए मरीज की पुष्टि हुई हैं। सरकारी चिकित्सीय संस्थानों में डेंगू के मरीज के लिए बेड रिज़र्व कर दिए गए हैं। साथ ही साथ सभी जिलों को डेंगू से निपटने के लिए विभाग के द्वारा जरुरी आदेश भी जारी किये गए हैं। 

दरअसल बारिश के सीजन में बिहार के ज्यादातर जिलों में डेंगू के संक्रमण बढ़ने लगते हैं। जिसे देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं। आप अपने घर के आसपास बारिश का पानी जमने न दें और मच्छरदानी का प्रयोग करें।

0 comments:

Post a Comment