पटना : बिहार में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 1.60 लाख शिक्षकों की फिर से भर्ती होने वाली हैं। इसको लेकर बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा तैयारी की जा रही हैं।
खबर के अनुसार बिहार में एकबार फिर से शिक्षकों के 1.60 लाख पदों पर भर्ती होगी है। बीपीएससी की ओर से शीघ्र ही विज्ञापन प्रकाशित होने की उम्मीद है। इसलिए जो लोग टीचर बनना चाहते हैं वो तैयारी शुरू कर दें। क्यों की बीपीएससी एग्जाम के माध्यम से इन पदों पर भर्ती करेगा।
आपको बता दें की जो अभ्यर्थी टीचर भर्ती के लिए पहले मिले तीन मौकों में चयनित नहीं हुए हैं, उन्हें टीआरई-4 व टीआरई-5 में भी शामिल होने का मौका मिलेगा। इसको लेकर सरकार के द्वारा जानकारी उपलब्ध करा दी गई हैं। इससे लाखों अभ्यर्थी को फायदा होगा।
दरअसल पहले चरण में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा में जो नियमावली प्रभावी थी उसमें सिर्फ तीन मौका देने का ही जिक्र था। लेकिन बिहार सरकार ने इस नियमावली में संसोधन करते हुए तीन मौके से बढ़ाकर पांच मौके करने का फैसला किया हैं।
0 comments:
Post a Comment