लुधियाना : 2 अगस्त तक अच्छी बारिश के आसार

लुधियाना : पंजाब में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के ज्यादातर जिलों में 2 अगस्त तक अच्छी बारिश होने के आसार हैं। इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट भी जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार बुधवार को पंजाब के 7 जिलों में तेज बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी हुआ हैं। जबकि राज्य के  9 जिलों में हल्की बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज और आने वाले 3 दिन पंजाब में बारिश को लेकर अलर्ट रहेगा।

बता दें की वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते पंजाब के ज्यादातर जिलों में बारिश का अनुमान है। वहीं कई दिनों के बाद पंजाब में एकबार फिर से मानसून का सिस्टम एक्टिव होने लग हैं। जिससे राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती हैं।

दरअसल बारिश नहीं होने से पंजाब का तापमान लगातार बीते 5 दिनों से 40 डिग्री के करीब चला गया है। जिससे लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं। हालांकि राज्य में अगले कुछ दिन बारिश होने के आसार हैं, इससे तापमान में गिरावट आएगी।

0 comments:

Post a Comment