बिहार के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नया पाठ्यक्रम होगा लागू

पटना : बिहार के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नया पाठ्यक्रम लागू किया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक चालू सत्र 2024-25 से राज्य के सभी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नया पाठ्यक्रम लागू कर दिया जायेगा।

खबर के अनुसार विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद की बैठक में यह निर्णय लिया गया हैं की राज्य के सभी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नया पाठ्यक्रम लागू किये जायेंगे। 

बता दें की इस नए पाठ्यक्रम में छात्र-छात्राओं को औद्योगिक इकाईयों में इंटर्नशिप करना अनिवार्य होगा। वहीं 38 पाठ्यक्रमों का परिणाम आधारित शिक्षण कार्य में सुधार लाने के लिए सभी कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। 

0 comments:

Post a Comment