बिहार के इन 4 शहरों में चलेगी मेट्रो, तैयारी शुरू

पटना : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना के बाद बिहार के चार और शहरों में मेट्रो ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। जल्द ही आगे की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। 

खबर के अनुसार बिहार के चार शहरों में संभाव्यता अध्ययन शुरू करने के लिए नगर विकास विभाग और एजेंसी राइट्स के बीच समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर लिया गया है। नवंबर महीने में मेट्रो परिचालन की संभाव्यता रिपोर्ट आएगी।

बता दें की बिहार सरकार ने राज्य के गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में मेट्रो परिचालन शुरू करने के लिए गुरुग्राम स्थित रेलवे की एजेंसी राइट्स के साथ समझौता किया है। यह एजेंसी को नवंबर माह तक संभाव्यता रिपोर्ट सरकार को सौंपनी है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार के गया में मेट्रो की संभाव्यता रिपोर्ट तैयार पर एक करोड़ 88 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे। जबकि मुजफ्फरपुर में मेट्रो की संभाव्यता पर 1.77 करोड़, दरभंगा में 1.59 करोड़ और भागलपुर में संभाव्यता पर 1.77 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।

0 comments:

Post a Comment