बिहार के 14 जिलों में आज बारिश के आसार

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज यानि की बुधवार को बिहार के 14 जिलों में बारिश के आसार हैं। इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा येलो अलर्ट जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार आज बिहार के पटना, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, गया, शेखपुरा, नालंदा, अरवल औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, बक्सर और कैमूर में बारिश होने की संभावना हैं। इन जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। 

बता दें की बिहार में इस समय मानसून कमजोर हैं, जिसके कारण फिलहाल किसी भी जिले में भारी बारिश होने की उम्मीद नहीं हैं। लेकिन अगले हफ्ते से प्रदेश में मानसून फिर से एक्टिव हो सकता है और राज्य में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकती हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार में इस वक्त मानसून की एक्टिविटी कमजोर हैं। जिसके कारण अच्छी बारिश नहीं हो रही हैं। राज्य के लोगों को अभी अच्छी बारिश के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। इसके बाद राज्य में तेज बारिश होगी।

0 comments:

Post a Comment