खबर के अनुसार राज्य वेतन आयोग की अनुशंसा के तहत प्रत्येक वर्ष वेतन वृद्धि देने की दो तारीखें (पहली जनवरी और पहली जुलाई) निर्धारित हैं। लेकिन बिहार में अब 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्ति पर भी नोशनल वेतन-वृद्धि का लाभ मिलेगा।
आपको बता दें की अभी तक राज्य में पहली जनवरी या पहली जुलाई को कोई सरकारी सेवक केवल एक वार्षिक वेतन-वृद्धि का हकदार होता है। सरकारी सेवकों को पहली जनवरी या पहली जुलाई को वार्षिक वेतन-वृद्धि का लाभ प्रदान किया जाता हैं।
वहीं, अब 31 दिसंबर और 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले सरकारी सेवकों की बातों पर विचार करते हुए वित्त विभाग ने नोशनल वेतन-वृद्धि देने का निर्णय लिया है। बिहार के सभी विभागों और संस्थानों में यह वेतन वृद्धि का नियम लागू किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment