खबर के अनुसार पिछले वर्ष के 36,515 घरों की तुलना में अहमदाबाद में साल 2023 में लगभग 42,310 घर बनाए गए। वहीं, पिछले पांच वर्षों यानी की साल 2018-2024 के दौरान अहमदाबाद में आवास की कीमतों में 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
बता दें की कोरोना के बाद अहमदाबाद में घर-मकान खरीदने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिली हैं। जनवरी 2021 से जून 2024 तक अहमदाबाद में कुल लगभग 1,41,570 नए आवासीय घर बनाए गए और 1,30,090 घर बेचे गए हैं।
अहमदाबाद में आवासीय अचल संपत्ति की औसत कीमत 2018 और 2024 की पहली छमाही के बीच 49 प्रतिशत बढ़ी है। जिसमे अकेले पिछले साल यानि की 2023 में घर-मकान की कीमतों में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं। इसतरह से अहमदाबाद में घर-मकान की कीमत तेजी से बढ़ रही हैं।
0 comments:
Post a Comment