दिवाली पर बिहार के लिए विमान किराया महंगा

नई दिल्ली : इस साल दिवाली का त्यौहार 29 अक्टूबर को मनाया जायेगा। इस मौके पर घर जाने के लिए लोग अभी से ही ट्रेन और फ्लाइट की टिकट बुक कर रहे हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन की टिकटें अभी से फूल होने लगी हैं। वहीं फ्लाइट का किराया महंगा होने लगा हैं।

अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता से पटना जानें वाली फ्लाइट का किराया तेजी से बढ़ रहा हैं। ऐसे में अगर आप इन शहरों से दिवाली के मौके पर बिहार जानें वाले हैं तो आप अभी से ही फ्लाइट का टिकट बुक कर लें। 

दिवाली पर बिहार जाने के लिए विमान किराया महंगा?

नई दिल्ली से पटना का किराया 28 अक्टूबर को : 8053 रुपया (समय 1 घंटा 45 मिनट)

अहमदाबाद से पटना का किराया 28 अक्टूबर को : 17250 रुपया (समय 2 घंटा)

कोलकाता से पटना का किराया 28 अक्टूबर को : 5282 (समय 1 घंटा 15 मिनट)

बेंगलुरु से पटना का किराया 28 अक्टूबर को : 12120 (समय 2 घंटा 25 मिनट)

चेन्नई से पटना का किराया 28 अक्टूबर को : 11097 (समय 2 घंटा 20 मिनट)

मुंबई से पटना का किराया 28 अक्टूबर को : 12639 रुपया (2 घंटा 5 मिनट)

पुणे से पटना का किराया 28 अक्टूबर को : 13347 रुपया। 

ऐसे बुक करें टिकट : आप इंडिगो एयरलाइन्स की आधिकारिक वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं। बता दें की जैसे-जैसे टिकट बुक होती जाएगी। वैसे-वैसे किराया भी बढ़ता चला जायेगा।

0 comments:

Post a Comment