खबर के अनुसार राज्य सरकार के नियंत्रण में जो क्षेत्रीय एयरपोर्ट हैं वे भगलपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मुंगेर, रक्सौल, और बेगूसराय एयरपोर्ट हैं। वहीं, पटना व दरभंगा से घरेलू और गया से इंटरनेशनल उड़ान संचालित होती हैं। ये एयरपोर्ट विमानपत्तन प्राधिकरण के कंट्रोल में हैं।
बता दें की बिहार में जितने भी एयरपोर्ट राज्य सरकार के कंट्रोल में हैं, वो सभी एयररपोर्ट बंद हैं। इन एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने के लिए सिर्फ घोषणाएं होती रही हैं। आज भी मंत्री, विधायक, सांसद के द्वारा इन एयरपोर्ट को चालू करने की बात कही जाती हैं।
स्थानीय लोग बताते हैं की चुनाव के दौरान नेता भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मुंगेर, रक्सौल, और बेगूसराय के एयरपोर्ट को चालू करवाने की बात करते हैं। लेकिन चुनाव के बाद इसपर कोई काम नहीं होता हैं। अब भी ये एयरपोर्ट विमान की रह देख रहा हैं।
0 comments:
Post a Comment