खबर के अनुसार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निदेशक ने इससे सभी बंदोबस्त पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए राज्य के हर अंचल में शिविर लगाने को कहा हैं। साथ ही साथ ग्रामीण इलाकों में इसको लेकर प्रचार करने के भी निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें की बिहार में जमीन के सर्वेक्षण कार्य के लिए प्रत्येक शिविर में एक विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को तैनात किया गया हैं। साथ ही साथ यहां दो कानूनगो, दो लिपिक व चार ग्राम पर एक अमीन की तैनाती की गई है।
सर्वे के लिए मिलेगा स्वघोषणा पत्र : बिहार के सभी अंचलों में सर्वे कार्य शुरू करने से पहले भू-स्वामियों के बीच स्वघोषणा पत्र यानी फॉर्म-टू का वितरण किया जायेगा। जमीन मालिक इस फॉर्म में अपने खेत-प्लाट की सभी डिटेल्स भरकर जमा करेंगे। इसके बाद इसका सत्यापन कर सर्वे की प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment