बिहार के 11 जिलों में बिगड़ेगा मौसम, अलर्ट जारी

पटना : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज यानि की सोमवार को बिहार के 11 जिलों में मौसम बिगड़ने वाला हैं। इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा येलो अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार आज बिहार के औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चमी चंपारण में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती हैं इसको लेकर मौसम विभाग ने जानकारी दी हैं। 

वहीं, कल यानि की 30 जुलाई को बिहार के अररिया, किशनगंज, सारण, सीवान, गोपालगंज, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, और मधेपुरा में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। साथ ही एक दो स्थान पर वज्रपात के भी आसार हैं। 

जबकि, 31 जुलाई को बिहार के भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सीवान, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल के अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ माध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। इसको लेकर अलर्ट किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment