बिहार में शिक्षक बनने के लिए अब मिलेंगे 5 मौके

पटना : बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में BPSC के तहत युवाओं को शिक्षक बनने के लिए अब 5 मौके मिलेंगे। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार बिहार सरकार ने बीपीएससी शिक्षक नियमावली 2023 में संशोधन किया है। जिसके तहत अब युवाओं को टीचर बनने के लिए पांच मौके प्राप्त होंगे। बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा ही इन टीचरों की भर्ती की जाएगी, ये भर्ती हर साल आएगी। 

बता दें की बीपीएससी की टीचर भर्ती परीक्षा में जिन युवाओं ने तीन अवसर गंवा चुके हैं, उन्हें अब भी नियुक्ति में चौथा और पांचवा मौका मिलेगा। यानि की बिहार सरकार के इस फैसले के बाद ये युवा अभ्यर्थी TRE-4 और TRE-5 एग्जाम में भी बैठ सकेंगे।

दरअसल बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई) के लिए अभ्यर्थियों को अभी तक केवल तीन ही मौके मिलते थे। लेकिन अब सरकार ने इस नियम में संसोधन कर दिया हैं। इस नए नियमों के तहत अभ्यर्थी टीआरई-4 और टीआरई-5 में भी बैठ सकेंगे।

0 comments:

Post a Comment