बिहार मे पूर्वजों की जमीन कराएं अपने नाम, आदेश जारी

पटना : बिहार में अगर किसी व्यक्ति के पास पूर्वज की जमीन हैं और वो जीवित नहीं हैं तो आप उसे अपने नाम करा सकते हैं। इसके लिए बिहार में एक अगस्त से जमीन सर्वे का काम शुरू हो जायेगा। इसको लेकर सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार 1 से 16 अगस्त 2024 तक खतियान, स्वघोषणा पत्र और वंशावली ली जाएगी। जबकि 16 से 31 अगस्त 2024 तक प्रत्येक गांव में ग्रामसभा लगाया जायेगा। इस सभा में उपस्थित होकर आप पूर्वजों की जमीन को अपने नाम करा सकते हैं।

बिहार मे पूर्वजों की जमीन कराएं अपने नाम, आदेश जारी?

1 .पूर्वजों की जमीन अपने नाम कराने के लिए सबसे पहले वंशावली फार्म को भरना होगा। 

2 .इस वंशावली फॉर्म को ग्राम सभा में सत्यापन करना होगा। 

3 .अब आपको सर्वे फॉर्म भरना होगा, जिसमे जमीन की डिटेल्स दर्ज करनी होगी। 

4 .जमीन के सत्यापन के लिए कोई कागज जैसे की खतियान, जमाबंदी आदि होनी चाहिए।

5 .वंशावली, जमीन के कागज और जिनके नाम जमीन हैं उनका मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर सर्वे अधिकारी के पास जमा करना होगा। 

6 .इतना करने के बाद सर्वे अधिकारी आपने सभी दस्तावेज का सत्यापन कर आगे की प्रक्रिया को पूरी करेंगे और कुछ दिन के बाद पूर्वजों की जमीन आपके नाम हो जाएगी।

0 comments:

Post a Comment