खबर के अनुसार पैक्सों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए पहले चरण में 2560 पैक्सों को डेयरी कारोबार से जोड़ा जाएगा। साथ ही साथ अगले दो वर्ष में सभी 8,463 पैक्सों को चरणबद्ध तरीके से बहुद्देश्यीय कारोबार से जोड़ा जाएगा, जिससे पैक्स की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
बता दें की इन पैक्सों में दुग्ध संग्रह का भी काम होगा और यहां से सुधा डेयरी द्वारा दूध का उठाव किया जाएगा। इसको लेकर नीतीश सरकार ने प्लान तैयार कर लिया हैं। जल्द ही इस प्लान की स्वीकृति मिल सकती हैं और इसे राज्य में लागू किया जा सकता हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में ढाई हजार पैक्सों को सहकारी बैंकों से 20 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा, वहीं इतनी ही राशि पैक्स को लगानी होगी। इसके बाद पैक्स में डेयरी का कारोबार शुरू होगा। इससे रोजगार के भी सृजन होंगे।
0 comments:
Post a Comment