पेनिस कमजोर होने के ये 5 संकेत, जानिए?
1 .यदि किसी पुरुष के पेनिस में सिकुड़न, ढीलेपन की स्थिति बनी रहती हैं। इसका अर्थ हैं की पेनिस की नसें कमजोर हो रही हैं।
2 .पेनिस में इरेक्शन का न होना, समय से पहले स्खलन होना भी पेनिस की नसों के कमजोर होने के संकेत हो सकते हैं।
3 .कई बार लिंग के अंदर निशान ऊतक विकसित हो जाता है। इसके परिणामस्वरूप अक्सर लिंग मुड़ जाता है या उसमें दर्द होता है। इसे पेरोनी रोग कहते हैं।
4 .लिंग पर कोई घाव, रक्तस्राव या दुर्गंधयुक्त स्राव हों तो ये पेनिस कैंसर के संकेत होते हैं। इसे भूलकर भी नजरअंदाज न करें और डॉक्टर की सलाह लें।
5 .लिंग पर दाने, त्वचा के अलग-अलग रंग के धब्बे, खुजली या जलन और सफेद स्राव यीस्ट संक्रमण के संकेत होते हैं। ऐसा होने पर तुरंत किसी डॉक्टर के पास जाएं।
0 comments:
Post a Comment