लुधियाना-राजपुरा पहुंचा मानसून, बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: पंजाब के लुधियाना में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मानसून लुधियाना-राजपुरा पहुंच गया हैं। जिससे इन जिलों में बारिश होने की संभावना हैं। इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार आने वाले 3 दिनों में यह मानसून पूरे पंजाब को कवर कर लेगा, जिससे सभी जिलों में बारिश की स्थिति उत्पन होगी। इससे धान की खेती करने वाले किसानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा और किसान धान की रोपाई कर सकेंगे। 

बात दें की मौसम विभाग ने फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, पटियाला, एसएएस नगर में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज चमक के साथ मध्यम से तेज स्तर की बारिश हो सकती हैं। 

वहीं, पंजाब के लुधियाना, अमृतसर, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, संगरूर, मलेरकोटला के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही साथ अच्छी बारिश भी हो सकती हैं। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment