बिहार में जमीन-फ्लैट का निबंधन होगा ऑनलाइन

पटना: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अब जमीन-फ्लैट का निबंधन ऑनलाइन के द्वारा किया जायेगा। इसको लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार बिहार में जमीन-फ्लैट के निबंधन को लेकर राज्य के 11 नए निबंधन कार्यालयों में ई-सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन निबंधन शुरू हो रही हैं। इसके तहत लोगों को अब जमीन की रजिस्ट्री के लिए ज्यादा भागदौड़ करनी नहीं पड़ेगी। 

आपको बता दें की नई व्यवस्था के तहत निबंधन दस्तावेज भरने से लेकर ई-चालान तक ऑनलाइन जमा हो जाएगा। आपको सिर्फ गवाही यानी इकरार के लिए ही तय समय पर निबंधन कार्यालय आना होगा और फिर रजिस्ट्री की प्रकिया पूरी हो जाएगी।

दरअसल पायलट प्रोजेक्ट के तहत पटना जिले के दानापुर, बिहटा, पटना सिटी, फतुहा और जहानाबाद में ऑनलाइन व्यवस्था लागू है। जल्द ही सभी जिलों में चरणवार तरीके से ये व्यवस्था लागू होगी। पटना में सदर निबंधन कार्यालय को छोड़कर सभी नौ निबंधन कार्यालयों में ऑनलाइन निबंधन शुरू हो जाएगा।

0 comments:

Post a Comment