बिहार में सभी जिलों के शिक्षकों को मिलेगा वेतन

पटना : बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मियों को जल्द ही वेतन का भुकतान किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार सभी जिलों के शिक्षकों को वेतन भुकतान को लेकर सोमवार को शिक्षा विभाग की ओर से 1384 करोड़ 23 लाख 23 हजार 854 रुपये जारी का दिए गए हैं। अगले सप्ताह तक सभी प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मियों का वेतन भुकतान कर दिया जायेगा। 

बता दें की राज्य परियोजना निदेशक बी.कार्तिकेय धनजी ने कहा है की शिक्षकों को वेतन भुगतान में पूर्व से निर्गत गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करें और पूर्व से निर्गत गाइडलाइन के तहत ही प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मियों को वेतन भुकतान करें। 

दरअसल राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि वो जिले में पूर्व से उपलब्ध राशि की समीक्षा करते हुए वेतन भुगतान कर राज्य कार्यालय को जल्द से जल्द सूचित करें।

0 comments:

Post a Comment