खबर के अनुसार इन स्पेशल एजुकेशन जोन (एसईजेड) में एक ही जगह पर प्री-प्राइमरी से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक की शिक्षा मिल सकेगी। प्रत्येक जोन में आठ-आठ निजी विश्वविद्यालय व अन्य संस्थान खोले जाएंगे। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।
आपको बता दें की सरकार ने यूपी में विद्यार्थियों को प्रदेश में ही उच्चकोटि की शिक्षा दिलाने के लिए यह पहल शुरू कर रही हैं। जिससे की उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों को राज्य में अच्छी शिक्षा मिलेगी और उन्हें किसी भी तरह के भाग-दौड़ भी करने नहीं पड़ेंगे।
दरअसल यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में स्पेशल एजुकेशन जोन (एसईजेड) बनाने का निर्णय लिया हैं। उसमे लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, आगरा, गौतमबुद्ध नगर के अलावा बुंदेलखंड के किसी एक जनपद हैं। इसमें झांसी या चित्रकूट में से कोई एक जिला चुना जा सकता हैं।
0 comments:
Post a Comment